Saturday, November 26, 2022
HomeEntertainmentArun Bali Death: अभिनेता अरुण बाली का 79 की उम्र में निधन,...

Arun Bali Death: अभिनेता अरुण बाली का 79 की उम्र में निधन, ‘हे राम’, ‘3 इडियट्स’ और ‘लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मो में किया था काम

मनोरंजन जगत से आज फिर एक दुखद खबर आई है. कई हिट फिल्मो टीवी सीरियल्स में अपनी जबरजस्त अदाकरी से सबके दिलो पर राज कने वाले अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है. अरुण बाली 79 की उम्र में आज (7 अक्टूबर) सुबह 4.30 मिनट पर दुनिया को अलविदा कहा. बता दें कि वो काफी लंबे वक्त से बीमार थे. अरुण बाली के निधन ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. कई सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे है.

किस बीमारी से जूझ रहे थे अरुण बाली

अरुण बाली का निधन आज मुंबई में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अभिनेता पिछले कुछ समय से मायस्थेनिया ग्रेविस नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त थे. और उनका इलाज हीरानंदानी अस्पताल में चल रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की बेटी ने सिने एंड टीवी आर्टिस्टेस एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार के साथ पिता को मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी होने की जानकारी शेयर की थी. जिसके बाद नुपुर ने अरुण बाली को तुरंत ही इलाज की सलाह दी थी.

नुपुर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘जब मेरी अरुण जी से बात हुई थी, तो वह बिलकुल भी साफ बात नहीं कर पा रहे थे. उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी तबीयत के बारे में बताया था. मैं उम्मीद करती हूं वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए’. आपको बता दें कि मायस्थेनिया ग्रेविस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जोकि नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है. हालांकि अरुण के निधन का कारण क्या है इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जताया दुख

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अरुण बाली के निधन शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट लिखा, ‘अनुभवी अभिनेता और एक महान इंसान #ArunBali जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, जो कुछ समय से ठीक नहीं थे. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. टीवी और फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति.शांति!

कैसा था अरुण बाली का कैरियर

फेमस अभिनेता अरुण वाली ने 90 के दशक में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद अरुण बाली का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार हो गया जिन्होंने अपने कैरियर में अलग अलग तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है. एक ओर जहां अरुण अपनी रौबदार आवाज से किरदार में जान डालते थे तो दूसरी ओर अपनी मुस्कान से दिल जीत लेते थे.

अरुण बाली ने कुमकुम, चाणक्य, दूसरा केवल, मर्यादा और आरोहण जैसे टीवी शोज के अलावा 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन और सौगंध ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘फूल और अंगारे’, ‘खलानयक जैसी फिल्मों में भी काम किया. अभी हाल ही वह आमिर और करीना स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आये थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments