भारत के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव एनडीए के जगदीप धनखड़ ने जीत लिया है. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को हराया है. नए उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. इस समय के उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं ने धनखड़ को बधाई दी है. आइये जानते है कौन है जगदीप धनखड़ –
जगदीप धनखड का आरंभिक जीवन
भारत के उपराष्ट्रपति पद का पाने वाले जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को किठाना, झुंझुनू, राजस्थान में हुआ है. और ये पेशे से एक राजनीतिज्ञ और जाने-माने एडवोकेट हैं. और उनकी जगदीप धनखड़ की पत्नी का नाम सुदेश धनखड़ है. जगदीप धनखड़ जी की प्रारंभिक शिक्षा किठाना गांव झुंझनू से की और आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ से पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की. साल 1978 में जगदीप धनखड़ ने जयपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी में एडमिशन लिया. और 1990 में जगदीप धनखड़ को राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट बन गए.
जगदीप धनखड़ का राजनीतिक कैरियर
जगदीप धनखड़ वर्ष 1989 से लेकर 1991 तक जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से 9वीं लोकसभा में जनता दल की तरफ से सांसद रहे है. इसके बाद वर्ष 1993 से लेकर साल 1998 तक धनकड़ किशनगढ़ से विधायक रहे. इसके अलावा राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। और राजस्थान में जाट आरक्षण आंदोलन के प्रमुख प्रणेता भी रहे है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल है जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ को 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था जब उन्हें एनडीए के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा हुई तब उन्होंने 17 जुलाई को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था. भारत के उपराष्ट्रपति, जो देश में दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है, का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से किया जाता है जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य होते हैं. देश के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 92.94% मतदान हुआ
वोटों की काउन्टिंग समाप्त होने के बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की. जबकि 15 मतों को अवैध करार दिया गया. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में 34 टीएमसी, 2 बीजेपी, 2 शिवसेना और बीएसपी के एक सांसद ने वोट नहीं किया.
लोकसभा महासचिव ने आगे कहा कि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को चुनाव में 128 वोट मिले. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों वाले 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपने मत डाले. कुल 92.94% मतदान हुआ. इस चुनाव में टीएमसी के दो सांसदों ने ही वोट किया. टीएमसी के शिशिर अधिकारी और दिवेंदु अधिकारी ने वोट किया. टीएमसी ने वोटिंग से दूर रहने कि घोषणा की थी. वहीं बीजेपी के संजय धोत्रे स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं कर सके और सनी देओल देश से बाहर हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने दी जगदीप धनखड़ को बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव की जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा , ‘किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं.जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।’
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि,’ मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे। उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूँ। साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।’
पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने दी बधाई
जेपी नड्डा और पीएम मोदी ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्ललाद जोशी के आवास पर धनखड़ से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जीत की बधाई देते हुए गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया.
नितिन गडकरी [केन्द्रीय मंत्री ] ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जगदीप धनखड़ ने देश के उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने जगदीप धनखड़ का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप का उपराष्ट्रपति चुना जाना, देश के लिए गौरव की बात है. उप-राष्ट्रपति के पद पर आपका कार्यकाल पूर्णतः सफल रहेगा, यह मुझे विश्वास है.
जगदीप की प्रतिद्वन्दी मार्गरेट अल्वा ने भी दी बधाई
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी जगदीप जनखड़ को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘धनखड़जी को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. मैं विपक्ष के सभी नेताओं और सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस चुनाव में मुझे वोट दिया.
राष्ट्रपति ने भी बधाई दी
राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ने संयुक्त विपक्ष की भावना का अनुग्रह और सम्मान के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए मार्गरेट अल्वा का आभार.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी जीत की बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी.