फिल्म विक्रम वेधा आज यानी कि शुक्रवार को थियेटरो में रिलीज हो गई है, इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से फैन्स के बीच चर्चे हो रहे थे. अब फाइनली फिल्म रिलीज हो गई है तो फैंस इसे देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं. फिल्म के कलाकरों के परिवार वालो के साथ ,फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शको में कोई फिल्म की तारीफ़ कर रहा है और कोई ट्रोल. अब ऋतिक की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड ने भी फिल्म की तारीफ की है. सुजैन खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसे ब्लॉकबस्टर बताया है. लेकिन पोस्टर शेयर कर टैग करते हुए उनसे हुई एक गलती की वजह से वह ट्रोल हो गई.
क्या कहा सुजैन खान ने
विक्रम वेधा का पोस्टर शेयर करते हुए सुजैन खान ने लिखा, ‘रा रा रा रा, रूम ये मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. यह फिल्म मनोरंजन और थ्रिलर से भरपूर है. इस एंटरटेनिंग फिल्म के लिए ऋतिक रोशन,सैफ अली खान और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. यह फिल्म एक बहुत बड़ी हिट होने वाली है. इस पोस्ट को डालते वक्त ऋतिक रोशन को सोशल मीडिया पर टैग करने के साथ ही सुजैन ने सैफ अली खान को भी टैग कर दिया, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गई.
वही ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा कि विक्रम वेधा रिलीज हो गई है. अपने पास थिएटर्स में देखने जाएं. इसके आलावा ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने फिल्म को शानदार बताया था और इसका पूरा क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर को दिया था.
आखिर क्यों ट्रोल हुई सुजैन खान ?
नवाब खान सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है ऐसे में सुजैन खान ने बॉलीवुड के नवाब सैफ को हैशटैग करने के बजाय उनके फैन क्लब को अपनी पोस्ट में शेयर कर दिया. बस फिर क्या था. उनके इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्होंने अपनी पोस्ट में सैफ अली खान के फैन क्लब को क्यों टैग किया है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैडम सैफ अली खान इंस्टाग्राम पर नहीं हैं. किस का अकाउंट बिना देखें टैग कर दी हो’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘नहीं देखेंगे फिल्म, फ्लॉप’।
वही कुछ फैंस को सुजैन खान का पोस्ट पसंद आ रहा है कि कैसे ऋतिक की एक्स वाइफ से लेकर गर्लफ्रेंड तक उन्हें कितना सपोर्ट करती हैं. आपको बताते चले कि पुष्कर-गायत्री ने 2017 में इसी नाम से तमिल फिल्म बनाई थी. उस समय फिल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति थे. अब पांच साल बाद यह डायरेक्टर जोड़ी हिंदी में विक्रम वेधा फिल्म लेकर आई है जो ‘विक्रम वेधा’ अपनी मूल फिल्म से अलग है.