आज कल ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा चर्चा में बनी हुई हैं. मेकर्स ने अभी जल्द ही फिल्म का पहला गाना अल्कोहोलिया रिलीज कर दिया. इस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. पहले गाने के लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही. ‘एल्कोहॉलिया’ गाने की बात करें तो इसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और कंपोज विशाल और शेखर ने किया है. इस गाने को गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफर किया है. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, आज मौसम Alcoholia हो गया है. इस गाने पर ऋतिक अपने फैन्स के जमकर डांस किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
विक्रम वेधा का फर्स्ट सांग वीडियो हुआ वायरल
विक्रम वेधा मूवी का फर्स्ट सांग रिलीज हो गया है. इस गाने के यु ट्यूब पर रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में एक मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो सांग में ऋतिक ने सफेद टी-शर्ट, नीली शर्ट और सफेद पैंट पहनी हुई है. साथ ही उन्होंने गले में लाल रंग का कपड़ा बांध रखा है. इस इवेंट में उनके साथ राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी शामिल है.
फैन्स हो रहे ‘एल्कोहॉलिया’के फैन
एक ग्रैंड इवेंट में ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा के गाने ‘एल्कोहॉलिया’ सॉन्ग रिलीज किया. इस इवेंट के दौरान गले में गम्छा डालकर ऋतिक रोशन स्टेज पर टीम संग नाचते भी दिखे. फैन्स इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर एक फैन ने गाने की तारीफ़ करते हुए लिखा, “पहले बॉलीवुड में आइटम गर्ल हुआ करती थी. आज पहली बार बॉलीवुड को आइटम बॉय लॉन्च करते देख रहे हैं. जो भी हो गाना बेहद ही जबरदस्त दिख रहा है. ऋतिक रोशन के डांस को कोई नहीं पछाड़ सकता है. ऋतिक रोशन लेजेंड हैं.”
वही दुसरे फैन ने लिखा, “ऋतिक रोशन को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. बॉलीवुड को कभी इस तरह का कम्प्लीट पैकेज नहीं मिलेगा, जो ऋतिक रोशन के अंदर हम लोगों ने देखा है.”
कई फैन्स ने इस बात पर भी गौर किया है कि उन्होंने बेहद ही शानदार एक्टिंग डांस करते हुए की है. अजीबो-गरीब डांस मूव्ज दिखाए हैं. एक फैन ने लिखा कि अजीब एक्स्प्रेशन्स हैं, लेकिन कोरियोग्राफी शानदार है. ऋतिक रोशन के अलावा कोई भी इस तरह की डांस परफॉर्मेंस नहीं दे सकता है. यह दमदार तरीके से डांस करते हैं. और दिल भी जीत लेते हैं. इंडिया के 14 सिटीज में इस गाने को लाइव इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है. ‘
बात फिल्म विक्रम वेधा की करे तो यह 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है जिसमें ऋतिक गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाएंगे. जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिये 19 साल के लंबे ब्रेक के बाद सैफ अली और ऋतिक एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.