पुरे भारत में आज कल कोई भी मूवी हो उसे हर भाषा में रिलीज़ करने का एक ट्रेंड है और हर कोई फिल्म मेकर अपने फिल्म को हर भाषा में रिलीज करना चाहता है. और ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि केजीएफ के बाद कन्नड़ भाषा की एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ आज पैन इंडिया रिलीज़ कर दी गई है यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है आइये इस मूवी के रिव्यू को जाने –
कौन कौन है विक्रांत रोना मूवी के कलाकार
आज रिलीज होने वाली मूवी विक्रांत रोना में मुख्य कलाकार के रूप से किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीस है. इसके अलावा इस फिल्म मे निरूप भंडारी, नीता अशोक,रविशंकर गौडा, मधुसूदन राव, वज्रधीर जैन और बेबी संहिता ने भी अपना जलवा दिखाया. इस फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है.
क्या है विक्रांत रोना की कहानी
विक्रांत रोना फिल्म की कहानी रहस्यमयी गांव के इर्द गिर्द घुमती दिखाई गई है. यह गाँव बहुत ही अजीब है जहाँ रहने वाले लोग एक भयानक कहानी को छुपाने की कोशिश करते है लेकिन वो कहते है न की कहानी को छुपाया जा सकता है लेकिन उस डर को नही जो उस कहानी से पैदा हुआ है. गाव मे एक के बाद एक लोग गायब हो रहे है एक ऐसी जगह जहा जाने से सब डरते है फिर एक आदमी आता हैं जो डर से अंजान होता है.
डर उसके लिए सिर्फ मजाक करने का खिलौना है और वो आदमी कोई और नही विक्रांत रोणा है. विक्रांत गाँव की उन डरावनी पहेलियों को सुलझाने की कोशिश करता है जिसके बारे मे लोग बात तक करना नही चाहते विक्रांत के गांव मे आने के बाद कहानी एक खौफनाक रूप ले लेती है. अब गाँव मे कौन सी जगह जहाँ जाने से लोग डरते है और एक के बाद एक लोगों के गायब होने के पीछे किसका हाथ है इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर मिलेगे.
थ्रीडी के साथ तीस देशो में रिलीज होगी फिल्म
किच्चा सुदीप स्टारर विक्रांत रोना फिल्म थ्रीडी विजुअल और कमाल के इफेक्ट वर्क के साथ सिनेमा की दुनिया का नया अनुभव कराने को तैयार हैं. यह फिल्म एक हॉरर एडवेंचर मूवी होगी. 28 जुलाई, 2022 को यह फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ को देश में मूल भाषा कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. फिल्म का एक अंग्रेजी भाषा का संस्करण भी बनाया गया है, इसके अलावा जैसे अरबी, रूसी आदि) डब करने की योजना है.
ताकि इसे भारत से बाहर भी बड़े स्तर पर रिलीज किया जा सके. फिलहाल अब तक जिन देशों में इसे रिलीज करने को लेकर पुष्टि हुई है उनमें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ. खाड़ी देश, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर, नेपाल आदि 30 से ज्यादा देश शामिल हैं. इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा तो इसका बजट भी मेगा है. जानकारी के अनुसार यह फिल्म 95 करोड़ में बनकर तैयार हुई है.
फिल्म विक्रांत रोना का रिव्यू
यह फिल्म एक रहस्यमयी और शानदार सिनेमा जैसा रचा गया है, जो एक बार आपको अपनी आकर्षित कर लेता है, तो फिल्म खत्म होने के बाद ही आप उससे निकल पाते हैं. हिंदी के दर्शकों ने इतनी जबर्दस्त थ्रिलर फिल्म इससे पहले शायद ही देखी होगी. 3डी में इस फिल्म को देखना एक अलग ही अहसास कराता है. फिल्म के पहले हाफ में अनूप ने कहानी को स्थापित किया है, लेकिन इस दौरान आप फिल्म के हरेक किरदार पर शक की नजर से देखने लगते हैं. वहीं आपको भूत प्रेत का भी अंदेशा होता है.
इंटरवेल के बाद कहानी एक अलग ही रूप ले लेती है. फिल्म के अंत में पुराने समय की इतनी परतें खुलती हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसे पूरी तरह किच्चा सुदीप की फिल्म कहा जाए, तो कुछ गलत नहीं होगा, जिन्होंने एक चेन स्मोकर इंस्पेक्टर के रोल को बेहद स्टाइलिश अंदाज में निभाया है. जैकलीन फर्नांडिस के पास एक आइटम नंबर के अलावा बाकी कुछ खास नहीं था. जबकि संजू बने निरूप भंडारी और पन्ना बनी नीता अशोक ने अपने रोल को बेहद अच्छे तरीके से निभाया है.