Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentVirat Anushka Video: वेकेशन से लौटे विराट अनुष्का का विडियो वायरल, विराट...

Virat Anushka Video: वेकेशन से लौटे विराट अनुष्का का विडियो वायरल, विराट कोहली के साथ लड़खड़ाती नजर आईं अनुष्का शर्मा

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पेरिस और लंदन वेकेशन लौट आये है. उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां फैंस को दो चीजें देखने को मिली.

विराट और अनुष्का वापस लौटे छुट्टिया मनाकर

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंदन से वेकेशन मनाकर वापस लौट आए हैं. इस कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है. विराट और अनुष्का इंटस्ट्री के आदर्श कपल में से एक माने जाते हैं. लोगों का कहना है कि पपाराजी के सामने पोज देते समय अनुष्का खोई-खोई नजर आईं. विराट संग पोज देते समय भी वो बहकी-बहकी लग रही थीं.

इसी समय विराट ने उन्हें दूसरी तरफ खड़े होने को कहा, लेकिन तभी हडबडाहट में उनके हाथ से फेस मास्क गिर गया. विराट जैसे-तैसे हालात को संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने आखिरी में अनुष्का को कार में बैठने के लिए कह दिया और वो हैप्पी मूड में नजर नहीं आ रहे थे. उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था. कई लोग ये भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या अनुष्का ने पी रखी थी? उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते नजर आए और उनकी ये बॉन्डिंग उन्हें पसंद आ रही है.

Virat Anushka

एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश लगे विराट अनुष्का

छुट्टिया मनाकर वापस लौटे इस कपल का एयरपोर्ट लुक बेहद ही कैजुअल लुक था. अनुष्का जहां लूज टी-शर्ट और डेनिम में थीं, वहीं विराट कोहली ने टी-शर्ट के साथ ओपन शर्ट और शॉट्स कैरी किया है. इस दौरान अनुष्का के सिर पर काले रंग की कैप थी, तो वहीं विराट नियॉन कलर की कैप के साथ चश्मे में काफी जंच रहे थे.

Virat Anushka

अनुष्का की अपकमिंग मूवी

कई सालो तक एक साथ में रहने के बाद विराट और अनुष्का 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली थी जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने पिछले साल एक बेटी वामिका को जन्म दिया था. अनुष्का को अक्सर वामिका के साथ देखा जाता है. अगर अनुष्का की फिल्मो की बात करे तो अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ सितंबर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वह महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments