भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसे नाम है जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में उनका ही बोल बाला रहता है. विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 विश्व विजेता बनी थी, इस साल वे अपने जन्मदिन आस्ट्रेलिया में मना रहे है जहाँ टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप चल रहा है इस रविवार को टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलेगी. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
विराट कोहली जीवन परिचय
भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उसके पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील और माता सरोज कोहली एक गृहिणी है. उन्हें एक बड़ा भाई विकाश और एक बड़ी बहन भावना भी है. उनके परिवार के अनुसार जब कोहली 3 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट हाथ में ले ली थी, और अपने पिता को बालिंग करने को कहा था. उन्होंने क्रिकेट का प्रशिक्षण राजीवकुमार शर्मा से लिया और सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला. 9 वी कक्षा में उन्हें सविएर कान्वेंट में डाला गया ताकि उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके. खेलो के साथ ही कोहली पढाई में भी अच्छे थे, उनके शिक्षक उन्हें, “एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते है.”
विराट कोहली का शुरुआती कैरियर
विराट कोहली को कैरियर के आरंभ में साथी खिलाड़ी उन्हें चीकू के नाम से पुकारते थे. ये नाम कॉमिक्स चंपक के एक कैरेक्टर का नाम चीकू से मिला. अपनी कप्तानी के दौरान अंडर-19 टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले विराट कोहली ने 20 अगस्त 2008 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. जिसके बाद से लगभग 4 साल के अंदर ही वह टीम के ख़ास प्लेयर के रूप में उभरे. हालांकि 2012 में विराट कोहली को फिट रहने का ऐसा बुखार चढ़ा कि अब तक वह उसे मेंटेन किए हुए हैं और भारतीय टीम में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों से ज्यादा फिट हैं.
विराट कोहली के कुछ रिकार्ड्स
- टेस्ट मैचो में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान 7 दोहरे शतक बनाए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में आज तक के किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था.
- इसके बाद विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी में हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. मास्टर ब्लास्टर ने 259 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 205 पारियों में यह कारनामा किया.
- विराट कोहली ने डेब्यू के 10 साल और 68 दिन बाद इंटरनेशनल कैरियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिनों में ऐसा किया था.
- विराट कोहली ने साल 2010 में सिर्फ 11 पारियों में 1 हजार वनडे रनों का आंकड़ा पार किया . यह एक वर्ष के हिसाब से सबसे तेज 1 हजार रन हैं. उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ा था.
- तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक से औसत रखने वाले एक मात्र खिलाड़ी विराट कोहली हैं. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अब तक 20 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
- वर्ष 2017 अपनी कप्तानी के दौरान में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 1460 रन बनाए थे. एक कप्तान के तौर पर यह एक साल में सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2007 में 1427 रन बनाए थे.
- साल 2017 और 2018 में विराट कोहली एक साल में कप्तान के रूप में छह एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले कप्तान है.
- वनडे इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर जीत का प्रतिशत 75.89 फीसदी है. यह किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है.
- विराट कोहली लगातार तीन एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2018 में यह कारनमा किया था.
- आईपीएल में विराट कोहली अब तक 5,872 रन बना चुके हैं. इस तरह वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
पाकिस्तानी प्लेयर ने दी जन्मदिन की बधाई
पाकिस्तान के फेमस गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने विराट कोहली को एक दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई दे डाली. दहानी ने कोहली के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट को सबसे खूबसूरत बनाने वाले आर्टिस्ट को शुभकामनाएं देने के लिए मैं 5 नवंबर का इंतजार नहीं कर सका. विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं. The GOAT, भाई अपने दिन का आनंद उठाएं और दुनिया को इसी तरह एंटरटेन करते रहें.’
बीसीसीआई (BCCI) ने भी कोहली को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. बोर्ड ने लिखा है, ‘477 इंटरनेशनल मैच और काउंटिंग जारी है…
पुरे विश्व का हर शख्स, विराट कोहली के फैंस, क्रिकेट जगत के तमाम विशेषज्ञ और वो हर शख्स जो विराट कोहली को चाहता है, अपने ही तरीके से उन्हें बधाई दे रहा है, उनकी कामयाबी और तरक्की की दुआ कर रहा है.