भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मुंबई के मड आइलैंड में स्कूटी की सवारी करते हुए देखे गए. विराट कोहली और अनुष्का एक एड फोटोशूट के लिए एक स्टूडियो पहुंचे थे और इसी दौरान उन्हें स्कूटी पर मुंबई की बारिश के मौसम में कुछ समय सड़कों पर बिताया, लेकिन उनके फैंस ने उन्हें पहचान लिया और अब उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरे वायरल
जो तस्वीरे वायरल हो रही है उस तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काले रंग की हेलमेट पहने हुए हैं. जहां कोहली स्कूटी राइड कर रहे हैं, वहीं अनुष्का शर्मा उनके पीछे बैठी हैं.
अनुष्का पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं किंग कोहली ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ हरे रंग की शर्ट और काली जींस पहना हुआ था.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शनिवार को सीक्रेट मोड में स्कूटर की सवारी करते हुए देखा गया था. विराट जब अनुष्का को लेकर सड़कों पर थे तो उससे थोड़े ही समय पर पहले बारिश हुई थी। इस मौसम में टू-व्हीलर राइड करना बहुत मजेदार होता है.
एशिया कप 2022 की तैयारियों में जुटे विराट
विराट कोहली एशिया कप 2022 की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने से पहले वे अपने कुछ शूट निपटाना चाहते हैं, क्योंकि इसके बाद उनको घर पर बैठने का मौका कम ही मिलेगा, क्योंकि एशिया कप के बाद लगातार दो सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाना है. ऐसे में वे अपने परिवार को भरपूर समय देना चाहते हैं और समय का लुत्फ उठाना चाहते हैं