Friday, November 25, 2022
HomeGadgetsVivo Y16: 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y16 भारत में हुआ लांच, जाने...

Vivo Y16: 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y16 भारत में हुआ लांच, जाने कीमत और फीचर्स

नवरात्रि के पहले दिन Vivo ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन vivo Y16 को लॉन्च कर दिया है. यह फ़ोन पिछले महीने हांगकांग में पेश किया जा चुका है. रेग्युलर यूज के लिए यह एक अच्छा फोन साबित हो सकता है. इस फोन में 5000mAh की जबरजस्त बैटरी दी है. इसके अलवा इसमें कई ऐसे फीचर्स है जो आपको बेहद पसंद आ सकते है आइये जानते है इसके फीचर्स और भारत में इसकी कीमत क्या है –

क्या है Vivo Y16की कीमत

भारत में लांच हुए Vivo Y16 का 3/32 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 4/64 GB और स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है. फोन दो कलर  स्टेलर ब्लैक और ड्रिज़लिंग गोल्ड कलर में मिलता है. हैंडसेट को वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, ग्राहक Kotak, IDFC, Onecard, BOB, Federal, AU Bank कार्ड का उपयोग करके सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं, वहीं ऑनलाइन खरीदने पर HDFC बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ 750 रुपये तक छूट मिल जाएगी.

Vivo Y16 स्पेसिफिकेशन प्रोसेसर और डिस्प्ले

वीवो कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर लगाया है. Vivo Y16स्मार्ट फोन में 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें HD+ resolution मिलेगा.

कैमरा और बैटरी

इस फोन मे डुअल कैमरा मिलता है. कंपनी ने इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2MP का दूसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगाया है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo Y16  में आपको 5000mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के इस फोन में USB Type C पोर्ट, डुअल-बैंड Wifi, Bluetooth 5.0 जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं

 रैम और इंटरनल स्टोरेज, ओएस

यह फोन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। तो वहीं मेमोरी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है. यह फोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 UI पर काम करेगा.

अन्य फीचर्स

वीवो का यह फोन सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और Face Wake फीचर के साथ भी आता है. इसके अलावा कंपनी ने फोन में Eye Protection Mode भी दिया है जो आंखों को राहत पहुंचाती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments