Saturday, November 26, 2022
HomeTrendingWhatsApp 'Happy Diwali' Stickers: कैसे भेजें हैप्पी दिवाली 2022 वाले स्टीकर, ये है...

WhatsApp ‘Happy Diwali’ Stickers: कैसे भेजें हैप्पी दिवाली 2022 वाले स्टीकर, ये है पूरा प्रोसेस

सब लोग दिवाली के मौके पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को शुभकामना संदेश भेजते हैं. वहीं अब, वॉट्सऐप स्टिकर्स के आने के बाद विश करने का तरीका काफी बदल गया है. अब यूजर रंग-बिरंगे स्टिकर्स के जरिए अपने फ्रेंड्स और फैमिली को विश करने लगे हैं. इस पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मिलनेवाले दमदार फीचर्स में स्टिकर्स भी शामिल हैं. आप चाहें तो इन स्टिकर्स के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस कलीग्स को एक से बढ़कर एक अच्छे स्टिकर्स भेजकर दिवाली की बधाई दे सकते हैं. हम आपको व्हाट्सऐप के इस नये फीचर को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका बताएंगे.

कैसे भेजे WhatsApp पर स्टिकर्स?

वॉट्सऐप यूजर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर थर्ड पार्टी स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं. आइओएस डिवाइसेस के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके लिए आपके पास एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक एक्टिव गूगल और व्हाट्सऐप अकाउंट होना चाहिए.

WhatsApp पर दिवाली स्टिकर्स डाउनलोड और शेयर करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करना है
  • अब वह चैटबॉक्स खोलें, जिसे आपको स्टिकर भेजना है
  • अब स्क्रीन पर नीचे नजर आ रहे मैसेज बार के पास बायीं ओर दिये गए इमोजी ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे. इसमें आपको GIF की दाहिनी ओर दिये गए स्टिकर आइकन पर क्लिक करना है
  • अगर आपने पहले ही Google Play Store से स्टिकर डाउनलोड कर व्हाट्सऐप में ऐड कर लिये हैं, तो वे यहां नजर आयेंगे
  • अगर ऐसा नहीं किया है, तो दाहिनी ओर नजर आ रहे + आइकन पर क्लिक करें
  • अब All Stickers सेक्शन में अपने पसंद का पैक डाउनलोड करें
  • डाउनलोड होने के बाद यह स्टिकर पैक सेक्शन में नजर आने लगेगा
  • आप वहां से कोई स्टिकर सेलेक्ट कर अपने कॉन्टैक्ट को सेंड कर सकते हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments