Monday, March 27, 2023
HomeTechnologyWhatsApp: DP और Status से जुड़ा यह नया फीचर iOS यूजर्स के...

WhatsApp: DP और Status से जुड़ा यह नया फीचर iOS यूजर्स के लिए, जानिए इसके बारे में

वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो हर कोई यूज़ कर रहा है ऐसे में वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नये फ़ीचर्स देकर अपनी ऐप को ख़ास बनाये रखती है. कभी कम्पनी android के लिए तो कभी ios के लिए नए अपडेट लाती है. कंपनी इस बार ios यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है. फेसबुक पर यह फीचर पहले से ही है.

whatsapp का ये नया फीचर क्या है        

अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने एक नया फीचर जोड़ा है. वॉट्सऐप के इस नए फीचर से यूजर्स को सीधे प्रोफाइल से अपना स्टेटस देखने को मिलेगा. वॉट्सऐप के इस अपडेट के बाद यूजर्स को अपने कांटेक्ट का स्टेटस देखने के लिए स्टेटस टैब पर नहीं जाना पड़ेगा. इस नए फीचर से यूजर किसी भी कांटेक्ट के प्रोफाइल में जाए जिन्होंने स्टेटस डाला हो. वॉट्सऐप के इस नए फीचर में किसी भी कांटेक्ट की dp पर टच करने पर पूछा जाएगा की आप डिस्प्ले पिक्चर या उनका स्टेटस देखना चाहते है. इसके साथ ही यूजर्स के नए स्टेटस लगाने पर इन्स्टाग्राम स्टोरीज की तरह उनका प्रोफाइल नीले घेरे में दिखाई देने लगेगी.  ios यूजर्स को ये नया फीचर वॉट्सऐप के अपडेट वर्जन 22.21.77 आप इसे उपयोग कर रहे हैं तो ठीक है. अन्यथा आप को अपनी ऐप अपडेट करने की जरूरत होगी.

अवतार फीचर भी आया है whatsapp पर

whatsapp ने ios यूजर्स के लिए अपने बीटा वर्जन में अवतार फीचर दिया है. ये ios 22.23.0.71 अपडेट के लिए whatsapp बिटा के रूप में प्राप्त है. यह फीचर सिर्फ ios बीटा यूजर्स के लिए शुरु किया गया है. इस फीचर को जल्द ही एंड्राइड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा.  इस नए फीचर से यूजर्स से अपनी whatsapp सेटिंग्स खोलकर अपना  जैसा वर्चुअल अवतार सेट कर सकते है. अपना अवतार सेट करके आप अपनी भावनाओं को अच्छे ढंग से बता सकते है. मेटा की फेसबुक पर अवतार पहले से ही है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments