Friday, November 18, 2022
HomeTechnologyWhatsApp: WhatsApp पर डाउनलोड करें आधार, DL, पैन और अन्य दस्तावेज बस...

WhatsApp: WhatsApp पर डाउनलोड करें आधार, DL, पैन और अन्य दस्तावेज बस जान लीजिए ये तरीका

आज WhatsApp पुरे विश्व का सबसे ज्यादा फेमस मैसेजिंग ऐप बन गया है. इसका प्रयोग पुरी दुनिया की करीब नब्बे प्रतिशत लोगो द्वारा किया जाता है. इस एप का प्रयोग आप वीडियो कॉल करने से लेकर कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने तक के लिए कर सकते हैं. यही नहीं आप इस मैसेजिंग एप के जरिये सिर्फ चैटिंग ही नहीं, बल्कि शॉपिंग, ग्रीवांस रिड्रेसल के लिए भी यूज हो रहा है. अब आप इसका इस्तेमाल रोजमर्रा से जुड़े जरूरी डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हैं.

कौन कौन से डॉक्युमेंट्स कर सकते है डाउनलोड

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब आप मोस्ट पॉपुलर एप व्हाट्सएप के जरिये पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्युमेंट, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के अलावा सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए आपको वॉट्सऐप पर MyGov चैटबोट का इस्तेमाल करते हुए डिजीलॉकर से जरूरी डॉक्युमेंट्स डाउनलोड करना होगा. लेकिन यह तभी डाउनलोड हो सकता है जब आपने इन्हें अपने डिजीलॉकर में पहले से रख रखा हो.  

कैसे करे डाक्युमेंटो को डाउनलोड

अगर आप पहले से ही डिजीलॉकर पर डॉक्युमेंट्स रखे हुए है. तो आप वॉट्सऐप पर नीचे बताए गए नियमो का पालन कर आसानी से जरूरी डॉक्युमेंट्स व्हाट्स एप पर डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप 9013151515 मोबाइल नंबर को अपने फोन में MyGov नाम से सेव कर लें. फिर वॉट्सऐप ओपन करके न्यू चैट के ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको MyGov के साथ चैट विंडो ओपन करना है.
  • इसके बाद आप “Hello” टाइप करें और भेजें बटन पर क्लिक करें.
  • आपको MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट द्वारा “Digilocker Services” या “CO-WIN Services” ऑप्शन का चयन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
  • मेनू से डिजिलॉकर सेवाओं का चयन करें. यदि आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है, तो MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट इसके बारे में पूछताछ करेगा. यदि हां, तो मेनू से “Yes” चुनें. यदि नहीं, तो मेनू से NO चुनें.
  • अपने डिजिलॉकर अकाउंट को एकीकृत और प्रमाणित करने के लिए, चैटबॉट अब आपके 12 अंकों के आधार नंबर का अनुरोध करेगा. 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें और मेनू से “Send” चुनें.
  •  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  •  आप चैटबॉट लिस्टिंग में अपने डिजिलॉकर अकाउंट से जुड़े डाक्यूमेंट्स की सूची देख सकते हैं.
  •  डाउनलोड करने के लिए, डाक्यूमेंट्स की लिस्टेड नंबर एंटर करें और भेजें.
  •  आपके डाक्यूमेंट्स का एक पीडीएफ वर्जन चैट बॉक्स में दिखाया जाएगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments