Friday, March 31, 2023
HomeTrendingWhatsapp Server Down: व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, यूजर्स नहीं भेजा पा रहे...

Whatsapp Server Down: व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, यूजर्स नहीं भेजा पा रहे मैसेज

स्मार्ट फ़ोन के मोस्ट पॉपुलर एप व्हाट्सएप का सर्वर मंगलवार को यानी आज पुरे देश में डाउन हो गया है .यह परेशानी यूजर्स को व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्स एप चैट दोनों में ही आर रही है, यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

कब से आ रही है दिक्कत

आपको बता दे व्हाट्स एप पर सर्वर डाउन की ये परेशानी आज दोपहर 12.30 बजे से आ रही हैं. सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने को मिल रही थी. अब नॉर्मल चैट से भी यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. इसकी वजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अब तक 11 हजार से अधिक यूजर्स सोशल मीडिया पर व्हाट्स एप के सर्वर डाउन होने की शिकायत कर चुके हैं. स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ ने भी व्हाट्सएप की सेवाएं ठप होने की पुष्टि की है. सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है. भारत में यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

यूजर्स व्हाट्सएप स्टेट्स दोपहर 12.30 से पहले शेयर किए गए स्टेटस को देख पा रहे हैं, लेकिन फिलहाल नए स्टेटस पोस्ट करने से लेकर मैसेज भेजने तक में करोड़ों यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यूजर्स पहले से पोस्ट स्टेटस को डिलेट भी नहीं कर पा रहे हैं. यह डाउन पूरे देश में देखने मिल रहा है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली कोलकाता और लखनऊ में सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है.

कंपनी बोली, सर्विस बहाल करने की कोशिश

वॉट्सऐप की कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि हम परेशानियों से वाकिफ हैं. कुछ लोगों को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द सबके लिए WhatsApp की सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments