व्हाट्सएप का यूज़ करने वाले लोगो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है अब WHATSAPP यूज़ करने वाले लोग कालिंग के समय पर एक साथ 32 लोगो के साथ जुड़ सकते है इससे पहले व्हाट्सएप काल से एक साथ 8 लोगों को जोड़ा जा सकता था जिसे ऐप अब बढ़ाकर 32 लोगों तक कर रहा है | यह फीचर अभी चुनिंदा रीजन में ही रोल आउट किया गया है |
इन फीचर्स की लिस्ट में कम्यूनिटी टैब, इमोजी रिएक्शन, 2GB फाइल ट्रांसफर और लगभग 32 लोगों को एक ग्रुप कॉल में जोड़ने की सर्विस शामिल हैं| इसके अलावा WhatsApp ने और भी कई सुविधाएं देने की बात कही है. WhatsApp ग्रुप के एडमिन को किसी भी समय संदेशों (या फाइल) को हटाने की अनुमति भी मिलेगी |
वहीं हटाई गई सामग्री समूह के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगी | वॉट्सऐप ने हाल में ही कम्यूनिटी फीचर का ऐलान किया है, जो इस साल के अंत तक सभी यूजर्स तक पहुंच सकता है | कम्यूनिटी की मदद से आप विभिन्न ग्रुप्स को एक जगह पर ला सकेंगे | इसके साथ ही यूजर्स को 2GB तक की फाइल शेयर करने का मौका मिलेगा |