Monday, March 27, 2023
HomeEducationChildren's Day: आओ जाने 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है...

Children’s Day: आओ जाने 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है Children’s Day ?

जवाहर लाल नेहरु भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. जिन्होंने सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के रूप भारत का नेतृत्व किया था. जवाहर लाल नेहरु का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 14 नवम्बर 1964 को हुआ था. उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. जवाहर लाल नेहरु को बच्चो से बहुत लगाव था. और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरु कहकर बुलाते थे. जवाहर लाल नेहरु सिर्फ राजनीती के लिए ही नहीं बल्कि बच्चो के प्रति लगाव के लिए भी जाने जाते थे. इस दिन बच्चो के अधिकार, देखभाल और शिक्षा आदि के बारे में जागरूक किया जाता है. भारत में आजादी के बाद पहला बाल दिवस 1959 को मनाया गया. लेकिन 1964 से में पंडित जवाहरलाल नेहरु की म्रत्यु होने के बाद 20 नवंबर को बदलकर उनके जन्मदिन यानी 14 नवंबर कर दिया गया. 

क्यों चुना गया पंडित नेहरू के जन्मदिन की तारीख

जवाहर लाल नेहरु को बच्चो से लगाव था. जवाहर लाल नेहरु जब भी खाली रहते तो बच्चो के साथ अपना समय बिताया करते थे. पंडित जवाहर लाल नेहरु बच्चो को भविष्य के रूप में देखते थे. जवाहर लाल नेहरु बच्चो के बीच में रहना पसंद करते थे. भारत की आजादी के बाद बच्चो और युवको के लिए नेहरु ने अच्छे काम किये. प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी प्रथम प्राथमिकता बच्चो की शिक्षा थी. विकास और रोजगार को बढावा देने के लिए भारत में उन्होंने विभिन्न शैक्षिक संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना की और देश को आधुनिक बनाने में अहम् भूमिका निभाई.

वे पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुवात करके भारत में उद्योग के नए युग की प्रारम्भ की. उन्होंने निशुल्क शिक्षा स्कूल में मुफ्त दूध एवं भोजन को भी शामिल किया. पंडित जवाहर लाल नेहरु कहते थे की बच्चे देश का भविष्य है, एवं उनको सही शिक्षा दिया जाय और विकास के रास्ते को चलाकर एक नया जीवन दिया जाए. बच्चो के प्रति जवाहर लाल नेहरु का प्रेम देखते हुए उनके निधन के बाद देश में बाल दिवस 14 नवम्बर को मनाया जाने लगा.

बाल दिवस ऐसे मनाया जाता है

बाल दिवस के दिन बच्चो के द्वारा कार्यक्रम किये जाते है स्कूल से लेकर आदि शिक्षा स्थानो में इस दिन को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. बच्चो को गिफ्ट भी दिया जाता है. इसके अलावा टीवी चैनलों द्वारा भी अनेक कार्यक्रमों को समपादित किया जाता है. भारत में 14 नवंबर को खास तौर पर स्कूलों में तरह-तरह की गतिविधियां, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन और भी कई तरह के मेलों का आयोजन होता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments