इंडियाज गॉट टैलेंट 2022 के विजेता
इंडियाज गॉट टैलेंट ग्रैंड फिनाले शो में दिव्यांश और मनुराज ने इशिता विश्वकर्मा, ऋषभ चतुर्वेदी, बम फायर क्रू, वारियर स्क्वॉड, डिमोलिशन क्रू और बीएस रेड्डी को हराकर इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 की ट्रॉफी जीती। दिव्यांश और मनुराज को इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 ट्रॉफी, एक कार और 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। फर्स्ट रनर-अप इशिता विश्वकर्मा और सेकेंड रनर-अप बॉम्ब फायर क्रू को 5-5 लाख रुपये मिले।
शो के 7 फाइनलिस्ट
इशिता विश्वकर्मा, ऋषभ चतुर्वेदी, दिव्यांश और मनुराज, बॉम्ब फायर क्रू, वॉरियर स्क्वॉड, डिमोलिशन क्रू और बीएस रेड्डी – ने कुछ लुभावने प्रदर्शन प्रस्तुत किए। इस एपिसोड में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी फिल्म हीरोपंती 2 का प्रचार किया। शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने अपने आदर्श टाइगर श्रॉफ से मिलने के लिए मंच पर कदम रखा। बच्चे ने अभिनेता को उनके जिमनास्टिक कौशल से प्रभावित किया|
इंडियाज गॉट टैलेंट 2022
इंडियाज गाट टैलेंट सोनी टीवी पर आने वाला एक ऐसा शो है जिसको लोगो ने काभी पसंद किया | इस शो का 9वा सीजन 15 जनवरी 2022 से शुरू हुआ | इस शो के चार जज थे: किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, मनोज मुंतशिर और बादशाह। इस शो को अर्जुन बिजलानी होस्ट करते हैं। सबसे लोकप्रिय शो जबरदस्त टीआरपी के साथ अपने ग्रैंड फिनाले में पहुंच गया है। इस शो का अंतिम एपिसोड 17 अप्रैल 2022, रविवार को दिखाया गया था|