Friday, November 25, 2022
HomeTrendingWorld Bicycle Day 2022: 3 जून विश्व साइकिल दिवस

World Bicycle Day 2022: 3 जून विश्व साइकिल दिवस

हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. आज के दिन साइकिल चलाने और इसके फायदों के बारे में लोगो को बताया जाता है. साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं तो वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है.साइकिल परिवहन का एक सरल साधन भी है ऐसे में साइकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है.

जाने क्यों मनाते है विश्व साइकिल दिवस

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून 2018 के दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी .इस दिन को मनाने का प्रस्‍ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्‍जेक सिबिल्‍सकी ने याचिका के तौर पर दी थी. दरअसल, 1990 तक साइकिल का दौर काफी अच्‍छा था लेकिन धीरे-धीरे इसका महत्‍व घटता चला गया.

जैसे जैसे लोग आगे तरक्की करते गये उनके साथ ही गाड़ियों का उपयोग भी बढ़ने लगा. लेकिन इससे लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर पड़ा.लोगों ने समय बचाने के लिए और सुविधा के लिए साइकिल चलाना कम कर दिया.बाइक, कार आदि परिवहन को अपने जीवन में विशेष महत्व दे दिया. लेकिन साइकिल का उपयोग कम ना हो इसलिए इसकी जरूरत के बारे में बच्चों और अन्य लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस दिन की शुरुआत हुई. साइकिल के महत्व को बताने के लिए विश्‍व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा कर दी गई.

साइकिल चलाने के फायदे

साइकिल चलाने से आप फिट रहते हैं, इसके अलावा वजन भी बहुत तेजी से घटता है. साइकिल चलाने से शरीर का वजन नियंत्रित रहता है. इससे चर्बी तेजी से बर्न होती है.आधा घंटा साइकिलिंग से बॉडी फिट रहती है.साइकिल चलाने से इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है और पाचन क्रिया ठीक रहती है.हार्ट और लंग्स स्‍ट्रॉन्‍ग रहते हैं और कई जानलेवा बीमारियां दूर रहती हैं. 

इन सब फायदों के अलावा साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं.यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है. डीजल-पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments