भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिति का उद्घाटन कर रहे है. इस समिति में 50 देशों के करीब 1500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. साथ 700 ऐसे व्यक्ति भी इस समिति का हिस्सा हैं जो डेयरी उद्योग से जुड़े हुए हैं. डेयरी उद्योग सीधे तौर पर दुग्ध उद्योग या दूध के कारोबार से जुड़ा है.
इसके अलावा इस उद्द्योग में पशुओं के रखरखाव, उनकी बीमारियां और उनके इलाज शामिल है. इस समिति में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मलित होगे.
इण्डिया एक्सपो मार्ट में हो रहा समिति का आयोजन
पुरे 48 वर्षों बाद भारत में वर्ल्ड डेयरी समिति ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से आरंभ हो रहा है. इस मार्ट में इंट्री गेट से लेकर हाल के गेट पर विभिन्न प्रजातियों के गाय-भैंस के पुतले खड़े किए गए हैं. इनकी प्रजातियों के नाम पर हाल के नाम रखे गए हैं, जिनके अंदर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे. खासकर गिर, राठी, साहीवाल, थारपरकर, लाल, सिंधी गायों के पुतले लगाए गए हैं.
ऐसे ही जाफराबादी, पंढरपुरी, मुर्रा, महसानी, नागपुरी और नीली रवि जैसी भैंसों के प्रजातियों पर भी नाम रखे गए हैं. आपको बता दें कि “वर्ल्ड डेयरी समिट” का आयोजन आज यानी 12 सितंबर से 15 सितंबर तक किया जाना है. इसकी थीम “पोषण और आजीविका के लिए डेयरी” विषय पर केंद्रित है.जिसमे संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, न्यूजीलैंड और बेल्जियम से बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए हैं.
किये गए है कड़े सुरक्षा इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी इस मार्ट के जिस हॉल में डेयरी उद्योग महाकुंभ को संबोधित करेंगे, उसका नाम गीर हॉल है. इस हॉल में पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है यहाँ सुरक्षा के लिए 3 हजार से अधिक पुलिस, पैरामिलिट्री, पीएसी के जवान लगाए गए हैं. एसपीजी ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली है. ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट्स पर डायवर्जन किया है. ऐसे में बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्लान देख लें.