विश्व ओजोन दिवस, हर वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पुरे विश्व को हमारी ओजोन परत को संरक्षित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करना है. ओजोन ग्रह हमारी पृथ्वी के लिए एक ढाल के रूप में कार्य करता है. आइये जाने कब से शुरुआत हुई इस दिवस की और क्या है इसका महत्व –
World Ozone Day का इतिहास
ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेक्षण के एक जूनियर शोधकर्ता, जोनाथन शंकलिन ने वर्ष 1985 में ओजोन शील्ड में एक छेद की खोज की जो हमें सोलर रेडिएशन से प्रोटेक्ट करता है. जोनाथन की बात सही है नहीं इस बात को कन्फर्म करने के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम ने ओजोन परत की पुनः जाँच की और जोनाथन की बात सही साबित हुई. सैटेलाइट्स से देखा गया कि ओजोन लेयर में 20 मिलियन वर्ग किलोमीटर का एक बड़ा छेद हो चुका है. इस खोज के कुछ वर्षो बाद 19 दिसंबर 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में लोगों को ओजोन लेयर और प्रकृति को बचाने के लिए जागरूक करने के लिए 16 सितंबर को इंटरनेशनल ओजोन डे के रूप घोषित किया.
विश्व ओजोन डे का महत्व
ओजोन परत एक समताप मंडल की परत है जो सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों विकिरण के हानिकारक दुष्प्रभावों से पृथ्वी की रक्षा करती है. अगर वायुमंडल से ओजोन परत पूरी तरह से समाप्त हो जाती है तो यह जीवित प्राणियों और हमारे ग्रह को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी. यदि ओजोन परत पूरी तरह से समाप्त हो जाती है तो यह जीवित प्राणियों और हमारे ग्रह को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी. अगर हम यूवी किरणों के सीधे संपर्क में आते हैं, तो यह त्वचा कैंसर जैसी हानिकारक बीमारियों का कारण बन सकती है.
मानव द्वारा वातावरण में छोड़े गए क्लोरीन और ब्रोमीन परमाणु जैसे रसायन ओजोन परत के क्षरण के लिए बहुत अधिक जिम्मेदार हैं. इसलिए हर वर्ष ओजोन डे मनाना बहुत जरूरी है. जिससे हर व्यक्ति को ओजोन परत के बारे में बताकर जागरूक किया जा सके. हर साल ओजोन डे पर लोगों को क्लोरोफ्लोरोकार्बन, प्लास्टिक और सभी हानिकारक प्रदार्थो के इस्तेमाल को कम कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की सलाह दी जाती है. जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके.
ओजोन परत का निर्माण कैसे होता है
ऑक्सीजन के तीन अणु (o3) मिलकर ओजोन का निर्माण करते हैं या फिर कह सकते हैं कि ओजाने परत का एक अणु आक्सीजन के तीन अणुओं के जुड़ने से बनता है. ये हल्के नीले रंग की होती हैं. ज्ञात हो की ओजोन की परत धरती से 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर शुरू हो जाती है और 50 किलोमीटर ऊपर तक मौजूद रहती है. ये परत सूर्य की घातक किरणों से धरती को प्रोटेक्ट करती है.
कैसे सुरक्षित करे ओजोन परत को
ओजोन परत को सुरक्षित करने के लिए हमें वाहनों में धुंआ उत्सर्जन रोकने की जरुरत है. रबर और प्लास्टिक के टायर को जलाने पर रोक लगाना पड़ेगा, इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण जरूर करें. पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने वाले उर्वरक का प्रयोग करें.
वर्ल्ड ओजोन डे 2022 थीम
हर वर्ष पूरा विश्व ओजोन डे मनाने के लिए एक नई थीम प्रस्तुत करता है. इस साल ‘पृथ्वी पर जिंदगी बचाने के लिए ग्लोबल सपोर्ट’ थीम के साथ ओजोन डे मनाया जा रहा है.