हर साल अक्टूबर के दुसरे गुरूवार को ‘वर्ल्ड साइट डे’ मनाया जाता है. इस दिवस को आंखों के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करने और दृष्टि दोष को ठीक करने के लिए मनाया जाता है. विश्व दृष्टि दिवस एक इंटरनेशनल डे है, जिसका मतलब इंसान की आंखों से जुड़ी परेशानियों और बीमारियों पर केंद्रित करना है. इस साल विश्व दृष्टि दिवस 13 अक्टूबर को यानी आज मनाया जा रहा है. यह दिन विश्व दृष्टि दिवस के दिन लोगों को अपने आंखों का ख्याल रखने और नेत्र स्वास्थ्य (Eye Health) के महत्व के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
वर्ल्ड साइट डे का इतिहास
1917 में मेल्विन जोन्स ने लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थापना की. इस क्लब ने टायफून और साइक्लोन से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए कई काम किए. साथ ही सुनने में असमर्थ लोगों के लिए हियरिंग और कैंसर स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट का इंतजाम किया.इस क्लब का सबसे मुख्य प्रोजेक्ट साइट फर्स्ट प्रोजेक्ट था. 1990 से ही यह कैंपेन ब्लाइंडनेस से लड़ रहे लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है. आज तक यह कैंपेन 488 मिलियन देखने में असमर्थ लोगों की मदद कर चुका है. 2000 में साइट फर्स्ट कैंपेन के दौरान लाइन क्लब इंटरनेशनल और इंटरनेशनल एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस ने अक्टूबर के दूसरे वीरवार को ‘वर्ल्ड साइट डे’ के रूप में मनाने की घोषणा की. इस कैंपेन के मदद से पब्लिक के ध्यान को ऐसी सेल्फ प्रैक्टिस की ओर खींचा गया, जिसमें खुद से ही लोगों को अंधेपन से बचने में मदद मिल सकती है. विजन से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज्ञान प्रदान करना ही इस दिन का मुख्य उद्देश्य होता है. आई केयर से जुड़ी काफी सारी गहन जानकारी इस दिन प्रदान की जाती है. इस दिन आंखों जैसे महत्वपूर्ण अंग की देखभाल किस तरह से करनी चाहिए, इस बारे में भी जानकारी दी जाती है.
विश्व दृष्टि दिवस का महत्व
विश्व दृष्टि दिवस का महत्व इंटरनेशनल एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस ने अपने अधिकारिक बयान में लिखा है, ”आंखों का हेल्दी होना जीवन की गुणवत्ता, रोजगार, शिक्षा और कई अन्य विकास लक्ष्यों को प्रभावित करता है. हम चाहते हैं कि सरकारें, निगम, संस्थान और व्यक्ति सक्रिय रूप से नेत्र स्वास्थ्य तक सार्वभौमिक पहुंच का समर्थन करने के लिए संगठनों और जनता को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करें.”