विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर को पुरे विश्व में बड़ी जोर शोर से मनाया जाता है. लेकिन हमारे देश भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है. विश्व सांख्यिकी दिवस एक वैश्विक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है. इस बार के विश्व सांख्यिकी दिवस का विषय ‘सतत विकास के लिए आकड़े’ निर्धारित किया गया है. ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ सांख्यिकी विषय के साथ पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं एवं इस क्षेत्र में पहले से काम कर रहे प्रोफेशनल के लिए विशेष है. इनमें से कई का सपना सांख्यिकी में सरकारी नौकरी पाने का भी होता है, आइये हम आपको बताते है क्या है इस दिन का इतिहास और कैसे छात्र इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते है
विश्व सांख्यिकी दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग ने फरवरी 2010 में अपने 41वें सत्र में 20 अक्टूबर 2010 को विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था. महासभा ने 3 जून 2010 को प्रस्ताव 64/267 को अपनाया, जिसे आधिकारिक रूप से 20 अक्टूबर 2010 को सामान्य रूप से मनाया गया “Celebrating the many achievements of official statistics के विषय के साथ पहली बार विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया गया था. इसके बाद साल 2015 में, 96/282 प्रस्ताव से महासभा ने 20 अक्टूबर 2015 को दूसरे विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में सामान्य विषय “Better data, better lives,” के साथ-साथ 20 अक्टूबर को हर पांच साल में विश्व सांख्यिकी दिवस मनाने का निर्णय लिया. इस तरह हर साल एक विशेष थीम के तहत इस दिन को मनाया जाने लगा.
विश्व सांख्यिकी दिवस का महत्व
विश्व सांख्यिकी दिवस का महत्व यह है कि यह आंकड़े चीजों को आसान और तेज बनाते हैं. साथ ही, यह आपके अतीत और वर्तमान स्थिति की स्पष्ट झलक देता है. विश्व सांख्यिकी दिवस हर पांच साल में मनाया जाता है जो देश के सभी पहलुओं में वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें बड़ी मात्रा में संख्यात्मक डेटा का संग्रह, विश्लेषण और व्याख्या शामिल है.
केंद्र और राज्य सरकार की सांख्यिकी में सरकारी नौकरियां
साख्यिकी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए केंद्र सरकार व् राज्य सरकार के विभागों में कई सारी नौकरियां निकलती है केंद्र सरकार द्वारा आयोजित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (ISS Exam) में सम्मिलित होकर केंद्रीय विभागों में सांख्यिकी के ग्रुप ए पदों पर भर्ती पा सकते हैं. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को सांख्यिकी या सम्बन्धित विषय में पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट, upsc.gov.in से ले सकते हैं. वहीं, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की हर आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL Exam) से उम्मीदवार केंद्रीय विभागों में संख्यिकी में ग्रुप बी और ग्रुप सी सरकारी नौकरी पा सकते हैं. इस परीक्षा में सांख्यिकी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक (अर्थशास्त्र / सांख्यिकी) स्नातक है। अधिक जानकारी एसएससी की वेबसाइट, ssc.nic.in से ले सकते हैं.
राज्य सरकारों सांख्यिकी से सम्बन्धित विभागों में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) की भर्ती राज्य के सम्बन्धित राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) द्वारा निकाली जाती है. एसएसओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सांख्यिकी या सम्बन्धित विषय के साथ पोस्ट-ग्रेजुएट होना चाहिए. लेटेस्ट सहायक सांख्यिकी अधिकारिक भर्ती विज्ञापन हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार सम्बन्धित राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करें.
विश्व सांख्यिकी दिवस 2022 की थीम
World Statistics Day की इस साल की थीम “Data for Sustainable Development” है जिसका अर्थ सतत विकास के लिए डेटा एकत्रित करना है.