Monday, March 27, 2023
HomeEducationWorld Teachers Day: क्‍यों 5 अक्‍टूबर को पूरी दुनिया मनाती है शिक्षक...

World Teachers Day: क्‍यों 5 अक्‍टूबर को पूरी दुनिया मनाती है शिक्षक दिवस? जानें इतिहास

हर वर्ष 5 अक्टूबर को पुरे विश्व में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्येश्य शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित करना है. साथ ही शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है. इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज में शिक्षक और प्रोफेसर को सम्मानित किया जाता है. इस दिन, कई लोग एक साथ आते हैं और वैश्‍विक स्तर पर शिक्षकों द्वारा महसूस की जा रही समस्याओं की पहचान करने और उन मुद्दों का समाधान खोजने के लिए बैठकें, सम्मेलन और इस तरह का आयोजन करते हैं.  भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है. आइये जाने पूरा विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्तूबर को क्यों मनाता है और क्या है इसका महत्व –

विश्व शिक्षक दिवस का इतिहास

1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक मीटिंग हुई जिसमें शिक्षकों के अधिकारों, जिम्मेदारियों, रोजगार और आगे की शिक्षा के साथ गाइडलाइन बनाने की बात कही गई थी. संयुक्त राष्ट्र में विश्व शिक्षक दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए साल 1994 में 100 देशों के समर्थन से यूनेस्को की सिफारिश को पारित कर दिया गया. इसके बाद 5 अक्टूबर 1994 से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा. वैसे अलग-अलग देशों में अलग तारीखों को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

भारत में कब आयोजित होता है शिक्षक दिवस

हर साल भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को आयोजित किया जाता है. यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमला में हुआ था. उन्हीं की याद में इस तारीख को टीचर्स डे (Teachers Day) के रूप में सेलिब्रेट करते हैं.

वर्ल्ड टीचर्स डे का महत्व

वर्ल्ड टीचर्स डे के दिन पुरे विश्व में टीचर्स की उपलब्धियों, योगदान और उनके प्रयासों को सम्मानित किया जाता है. साथ ही इस दिन को सेलिब्रेट कर टीचर्स को प्रेरित किया जाता है.  पुरे विश्व के पॉलिसीमेकर्स और एक्सपर्ट्स भी इस दिन का इस्तेमाल टीचिंग पेशे से जुड़े मुद्दों को पहचानने और हल करने के अवसर के रूप में करते हैं.

वर्ल्ड टीचर्स डे 2022 थीम

विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर यूनेस्को संगठन की तरफ से 2022 का थीम कोविड-19 महामारी में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय विश्व शिक्षक दिवस 2022 का थीम है “शिक्षा का परिवर्तन शिक्षकों के साथ शुरू होता है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments