साउथ की फ़िल्मी दुनिया की दिग्गज अभिनेत्री समांथा प्रभु आज हिंदी के फिल्म जगत में भी काफी फेमस हो चुकी है. उन्होंने सुपर हिट फिल्म ‘पुष्पा’ के हिट आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ के जरिये हर घर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. अब एक बार फिर अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘यशोदा’ से धमाल मचाने आ रही हैं. इस फिल्म को पुरे भारत में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि आज यानी गुरुवार को ‘यशोदा’ का ट्रेलर पांच भाषाओं में रिलीज होगा. जिसे संबंधित इंडस्ट्री के दिग्गज सोशल मीडिया में लॉन्च करेंगे. हिंदी का ट्रेलर वरुण धवन साझा करने वाले हैं. सामंथा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. ट्रेलर लॉन्च के वक्त के साथ सभी कलाकारों के पोस्टर भी शेयर किये हैं. यशोदा ‘ फिल्म का ट्रेलर आज शाम 5 बजकर 36 मिनट पर रिलीज किया जाएगा.
सामंथा प्रभु ने दी थी जानकारी
यशोदा फिल्म के ट्रेलर रीलीज की जानकारी खुद एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर टीजर की झलक दिखाते हुए दिया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था. फिल्म के टीजर में सस्पेंस के साथ जबरदस्त थ्रिलर देखने को मिला है. टीजर ने लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. वहीं दिवाली के मौके पर फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया था. इसमें फिल्म ‘यशोदा’ की अन्य स्टारकास्ट भी दिख रही है.
कौन कौन करेगा ट्रेलर लांच
मेकर्स द्वारा ये भी बताया गया कि यशोदा फिल्म का ट्रेलर कौन किस भाषा में रिलीज करेगा ,मेकर्स के अनुसार तेलुगु भाषा का ट्रेलर वहां के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा रिलीज करेंगे. कन्नड़ ट्रेलर 777 चार्ली फेम रक्षित शेट्टी रिलीज करने वाले हैं. मलयालम का ट्रेलर दुलकर सलमान और तमिल ट्रेलर सूर्या लॉन्च करेंगे. हिंदी भाषा का ट्रेलर वरुण धवन जारी करेंगे.
फिल्म की एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने इन सभी कलाकारों के पोस्टर शेयर करके उनका आभार जताया है. यशोदा का निर्माण श्रीदेवी मूवीज ने किया है. यह साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन हरि-हरीश की जोड़ी ने किया है. फिल्म तेलुगु के साथ तमिल में भी साथ-साथ शूट की गयी है. बाकी भाषाओं में इसके डब वर्जन रिलीज होंगे. इस फिल्म में सामंथा प्रभु के अलावा वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पिका गणेश, दिव्या श्रीपदा और प्रियंका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
कब होगी फिल्म रिलीज
यशोदा फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक से सबका ध्यान खींचने वाली सामंथा इस बार फिल्म ‘यशोदा’ में गर्भवती महिला का किरदार निभाती दिखाई देंगी. जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा उनका एक्शन किरदार भी देखने को मिलेगा. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ‘यशोदा’ एक महिला केंद्रित होगी. माना जा रहा है कि ‘यशोदा’ सामंथा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी.