Monday, March 27, 2023
HomeSportsYuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma: चहल की पत्नी धनश्री वर्मा हॉस्पिटल में...

Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma: चहल की पत्नी धनश्री वर्मा हॉस्पिटल में भर्ती, युजवेंद्र ने कहा- गेट वेल सून वाइफी

भारतीय क्रिकेट के स्पिनर यजुवेंद्र चहल इस समय एशिया कप ट्राफी में खेल रहे है. वही दूसरी ओर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपनी सर्जरी कि जानकारी दी है. धनश्री वर्मा एक डांसर है और डांस के दौरान वे चोटिल हो गई थी उनके इस पोस्ट पर उनके पति के साथ कई लोगो ने उन्हें जल्दी ठीक होने कि कामना की

कब लगी थी धनश्री को चोट

कुछ दिन पहले धनश्री वर्मा ने 21 अगस्त को बताया था, ”वह डांस के दौरान गिर गई थीं और उनके घुटने में गंभीर चोट लगी है. उनका एक लिगामेंट टूट चुका है और फिर से डांस करने के लिए उन्हें सर्जरी करानी होगी. सर्जरी के बाद फिर से डांस शुरू करने में उन्हें महीनों का समय लगेगा. वो फिलहाल काफी दर्द में हैं और बेड रेस्ट पर हैं. उनके लिए घर के अंदर टहलना भी बहुत मुश्किल है.’

धनश्री वर्मा ने शेयर की पोस्ट  

जैसा कि आपको हमने बताया कि धनश्री ने 21 अगस्त कि पोस्ट में फैन्स को बताया था कि उन्हें चोट लग गई है इसके बाद डाक्टर्स ने उन्हें सर्जरी कि सलाह दी थी, आज उन्होंने सर्जरी के बाद हॉस्पिटल के पलंग से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सर्जरी सफल हुई है. लाइफ में हर एक झटका बेहतरीन वापसी का सेटअप होता है. अब दमदार वापसी होगी, क्योंकि ईश्वर का ही प्लान है. आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.’

यजुवेंद्र चहल ने कहा -गेट वेल सून वाइफ 

धनश्री के सोशल मीडिया पर किये गए इस पोस्ट पर पति युजवेंद्र चहल ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ”जल्दी ठीक हो जाओ वाइफ।” इसके अलावा उन्होंने दिल की इमोजी भी कमेंट में पोस्ट की.

इनके अलावा भारतीय स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण, यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स ने भी धनश्री के पोस्ट पर कमेंट किया. सूर्यकुमार ने भी जल्द ठीक होने की दुआ की. जबकि आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने लिखा, ‘डांस फ्लोर आपको याद कर रहा है. मजबूती से वापसी करें.’  

इस समय धनश्री के पति युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के साथ यूएई में हैं. यहां टीम इंडिया एशिया कप 2022 सीजन खेल रही है. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि धनश्री की सर्जरी भारत में हुई या यूएई या फिर और कहीं. चहल उनके साथ हैं या नहीं,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments