Monday, March 27, 2023
HomeLifestyleZoo Theme Park: दिल्ली नोएडा में बनेगा 4D कांसेप्ट पर आधारित पहला...

Zoo Theme Park: दिल्ली नोएडा में बनेगा 4D कांसेप्ट पर आधारित पहला Zoo Theme Park नजर आयेगे घुमाते डायनासोर

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पहला जू थीम पार्क नोएडा में बनने जा रहा है. जो अपने आप में ही कुछ ख़ास होगा, इसका कांसेप्ट 4डी पर आधारित होगा. जिसमे आपको नकली जानवर भी असली जानवरों की तरह ही नजर आयेगे यही नहीं वो उन जानवरों की तरह आवाज भी निकलेगे. 

कहाँ बनेगा पार्क

जू थीम पार्क को मास्टर प्लान-2031 के तहत सेक्टर-94 के महामाया फ्लाईओवर के नीचे और शाहदरा ड्रेन के पास करीब 25 एकड़ में बनाया जाएगा. जू थीम पार्क दिल्ली और नोएडा की सीमा पर स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी से जुड़ेगा. 

इस पार्क के निर्माण में 500 टन लोहे का उपयोग होगा, इस लोहे का री-साइकिल किया जाएगा. इसके बाद लोहे से पार्क में स्कल्पचर बनाए जाएं. इसके उपरान्त वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग भी किया जाएगा. 

4डी कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा जू थीम पार्क                    

जू थीम पार्क 4डी कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा. इस तकनीक के जरिये यहाँ दिखाए जाने वाले जंगली जानवर तो नकली होगे लेकिन उनके शरीर में असली जानवरों की तरह मूवमेंट और आवाज भी होगी. साथ ही उनकी पूरी जानकारी के लिए गाइड में रखे जाएंगे.

इसके अलावा पार्क के 1% हिस्से में लोगों के लिए रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, वेंडिंग बूथ, इंडोर गेम्स, रिटेल शॉस भी होंगी. आपको बताते चले इससे पहले दिल्ली में भी बर्ड्स ऑफ वंडर और भारत दर्शन पार्क बनाया गया है, लेकिन नोएडा में बनाए जाने वाला पार्क इससे काफी अलग और ज्यादा खूबसूरत होगा.

कितना आएगा खर्चा

जू थीम पार्क को बनाने में लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.  जिस संस्था द्वारा इस पार्क को बनाया जायेगा वही कम्पनी या संस्था 20 साल तक इसकी मेंटेनेंस और देखभाल करेगी. पार्क के लिए अथॉरिटी ने रिक्यवेस्ट ऑफ प्रपोजल जारी किया है. कंपनी का चयन होने के साथ ही इस साल से ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments