Tuesday, November 29, 2022
HomeEntertainmentZwigato Trailer: फिल्म ‘ज़्विगाटो का ट्रेलर हुआ आउट,डिलीवरी बॉय के रोल में...

Zwigato Trailer: फिल्म ‘ज़्विगाटो का ट्रेलर हुआ आउट,डिलीवरी बॉय के रोल में कपिल शर्मा ने जीता फैंस का दिल–

टेलीविजन की दुनिया में कॉमेडी के बादशाह माने जाने वाले अब कपिल धीरे धीरे अभिनय में भी अपना लक आजमा रहे हैं. जल्द ही नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ज्विगाटो’  रिलीज होने वाली है जिसमे कपिल शर्मा बतौर एक्टर काम कर रहे है, कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. अब 19 सितंबर को ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया. जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इन्स्टाग्राम पर लांच हुआ ‘ज़्विगाटो’ का ट्रेलर

कॉमेडी के बादशाह कपिल की फिल्म ज़्विगाटो का ट्रेलर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया है. 1 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ है. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर लांच करते हुए लिखा कि , “टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सफल वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, ज्विगाटो अब बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिल जीतने की तैयारी में हैं. 

इस फिल्म की निर्देशक नंदिता ने कहा, “ज़्विगाटो” आखिरकार तैयार है! नए शहरी भारत के बारे में एक कहानी जो न केवल गिग इकॉनमी के बारे में है, बल्कि हर उस चीज़ के बारे में भी है जिसे हम अपने आस-पास सामान्य करते हैं. मुझे समीर नायर में सही निर्माता भागीदार मिला. इस सरल लेकिन जटिल स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म को बताएं. 

क्या है ट्रेलर में

फिल्म ज़्विगाटो के ट्रेलर में एक सीन आता है, जहां डिलीवरी ब्वॉय बने कॉमेडी के बादशाह कपिल पिज्जा लेकर पहुंचते हैं. लेकिन बिल्डिंग में लिफ्ट का इस्तेमाल करना डिलीवरी ब्वॉय के लिए मना है. जिसके बाद उन्हें सीढ़ियों का इस्तेमाल करके ऊपर जाना पड़ता है. इसके बाद ही, ट्रेलर में कपिल शर्मा के परिवार की झलक भी दिखाई गई है जिनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कपिल रात-दिन काम करने के लिए तैयार हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म दर्शकों को कितना मनोरंजन देती है. और, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को देखने के लिए लोगों में कितनी एक्साइटमेंट है.

ज्वीगाटो मूवी ट्रेलर का ट्वीटर रिब्यु

कपिल की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर ट्वीटर पर खूब तारीफे बटोर रहा है इस मूवी के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “अगर कलाकार राजनीति से बंधा हुआ नहीं है, तो उसकी कला अप्रासंगिक है. हर कलाकार को नंदिता दास से सीख लेनी चाहिए कि कैसे एक प्रेरणा के रूप में और अपनी प्रतिभा का उपयोग अपने जैसे लोगों को आवाज देने के लिए करें. ‘ज्विगाटो’ के लिए एक्साइटेड हूं।”

एक अन्य यूजर ने सामजिक मूवी का दर्जा देते हुए कहा, “‘ज्विगाटो’ हर डिलीवरी पर्सन की सच्चाई दिखाती है. उनकी परिस्थितियों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए इन लोगों को समाज में पहचान और सम्मान मिलेगा. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

“एक और यूजर ने कपिल की तारीफ करते हुए कहा, कपिल शर्मा आप हमें हैरान करने से कभी नहीं चूकते. ये शानदार से भी आगे है. फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. मुझे आप पर गर्व है कपिल.

ज्विगाटो’ के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट किया, “‘ज्विगाटो’ के इंटरनेशनल ट्रेलर ने मुझे स्पीचलेस कर दिया.कपिल शर्मा कभी भी शानदार परफॉर्मेंस देने से नहीं चूकता. मुझे यह पसंद आया. आप पर गर्व है कपिल शर्मा.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments